सहूलियत
।।
पटना, मुख्य संवाददाता। होली पर लंबी दूरी की नियमित ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कई विशेष ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है। इसी कड़ी में नई दिल्ली से पटना के बीच आठ मार्च से एक वंदे भारत विशेष ट्रेन चलेगी।
पिछले साल छठ में भी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने विशेष ट्रेनें चलाई थीं। इस बार इसका मार्ग अलग होगा। यह आरा, बक्सर, डीडीयू न होकर पाटलिपुत्र, छपरा, बलिया, वाराणसी, प्रयागराज और कानपुर होकर चलेगी। इसके अतिरिक्त 15 जोड़ी विशेष ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया गया है।
कौन सी ट्रेन कब और कहां तक चलेगीः 02436 नई दिल्ली-पटना वंदे भारत स्पेशल 08 से 20 मार्च तक
नई दिल्ली से कई स्टेशनों के लिए ट्रेनों की सूची जारी
कल से दिल्ली-पटना वंदे भारत स्पेशल चलेगी
सोमवार को छोड़करे नई दिल्ली से सुबह 08.30 बजे खुलकर रात 10.30 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में 09 से 21 मार्च तक मंगलवार को छोड़कर पटना से सुबह 05.30 बजे खुलकर रात 8.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। पाटलिपुत्र-छपरा-बलिया-वाराणसी-प्रयागराज-कानपुर के रास्ते चलेगी। 04062 दिल्ली-पटना सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल 07 से 17 मार्च तक प्रतिदिन दिल्ली से रात 11.55 बजे खुलकर अगले दिन शाम 4.40 बजे पटना पहुंचेगी। वहीं 07 से 18 मार्च तक यह प्रतिदिन पटना से शाम 5.50 बजे खुलकर अगले दिन 10.25 बजे दिल्ली पहुंचेगी।